गढ़वा, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष झारखंड के गढ़वा की बेटी छाया कुमारी ने भी सफलता हासिल की है। छात्रा कुमारी को 530वीं रैंक मिली है। उनकी सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।
दरअसल, छाया कुमारी गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के अकलवाणी गांव की रहने वाली हैं। छाया ने छह महीने पहले ही बीपीएससी परीक्षा पास की थी। अब छह महीने के अंदर उन्होंने दूसरी सफलता हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया है।
बेटी छाया कुमारी की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 530वीं रैंक हासिल करने पर पिता सुनील दुबे काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को जब गोल्ड मेडल मिला था तो मुझे भी यूनिवर्सिटी बुलाया गया था, उस दौरान मैंने कहा था कि मुझे खुशी तब होगी, जब दुनिया मुझे मेरी बेटी के नाम से जानेगी और आज मेरे लिए वही दिन है। मेरी बेटी ने फोन कर जानकारी दी कि पापा मैं अफसर बन गई हूं।
छाया कुमारी की मां सीमा देवी ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं। बेटी ने फोन कर अपनी सफलता के बारे में बताया और आज पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
बड़ी मां आशा देवी ने बताया कि वे छाया कुमारी की सफलता से खुश हैं। उसने गरीबी में रहकर पढ़ाई की और आज कामयाबी हासिल की है।
कृति कुमारी ने बहन की सफलता पर कहा कि मैं अपनी बहन को बधाई देती हूं। उन्होंने पांचवीं बार में जाकर यूपीएससी की परीक्षा निकाल ली। इससे पहले जितनी बार भी परीक्षा दी थी, कुछ ही अंक से वे रह जाती थीं। मगर आज उन्होंने पूरे गांव का नाम रोशन किया है।
इस परीक्षा में कुल 1,056 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें से शीर्ष रैंक हासिल करने वालों की कहानियां प्रेरणा का स्रोत बन रही हैं।
--आईएएनएस
एफएम/सीबीटी
You may also like
एक बार मे लिवर को शुद्ध कर देता है ये चूरण, मिल जाएगा नया जीवन ι
दैनिक राशिफल: कभी नहीं सताएगा शनि साढ़ेसाती का प्रकोप, इन 7 उपायों से प्रसन्न होते हैं हनुमान जी
इस युग की धरती की संजिवनी बूटी कहलाता ये बीज। कहीं भी दिखें चुपचाप ले आएं घर। जानिए क्या क्या फायदे है इसके ι
ये हैं खून साफ करने का जादुई तरीका ι
घुटनों के दर्द का ये है गज़ब का देसी इलाज, घुटनों की खत्म हुई ग्रीस को करें ठीक ι