नवादा : नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के बाघमारी झरना के पास रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। पुलिस टीम को देखते ही धंधेबाज घने जंगल में भागने में सफल रहा। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धमनी के जंगली क्षेत्र के रास्ते से अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान 375 एमएल के 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। हालांकि पुलिस टीम को देखते ही धंधेबाज घने जंगल के फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।शराब को जब्त कर लिया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है ।छापेमारी में पीएसआई सचिन कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।
You may also like
गंजेपन से छुटकारा पाने की कोशिश में मौत: हेयर ट्रांसप्लांट का सच!
विराट कोहली का चौंकाने वाला फैसला: टेस्ट छोड़ा, अब वनडे की बारी!
भारत-पाक तनाव के कारण बंद हुए भारत के 32 हवाई अड्डे फिर से खोले गए, पूरी लिस्ट यहां देखें
अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ़ को लेकर सहमति, 90 दिनों के लिए क्या है ये करार
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर CM नीतीश कुमार ने की पूजा-अर्चना, बुद्ध स्मृति पार्क में विश्व शांति की कामना