
जबलपुर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज बुधवार को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे शक्ति भवन प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे यहां बिजली कंपनियों की समीक्षा भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ऊर्जा मंत्री तोमर सुबह 10 बजे पालनाघर, सुबह 10.25 बजे एनओएमसी एवं सुबह 10.40 बजे आनलाईन परमिट सिस्टम का उद्घाटन करेंगें। वे सुबह 11 बजे आईटी पार्क में 1912 निदान कॉल सेंटर का एवं क्विक हेल्प डेस्क का तथा सुबह 11.10 बजे वी-मित्र एप का शुभारंभ करने के बाद सुबह 11.20 बजे 1912 निदान कॉल सेंटर में नियुक्त दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह 11.40 बजे से शक्ति भवन बोर्ड रूम में मध्य प्रदेश पावर जनरेशन कंपनी की, दोपहर 12.10 बजे से मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की एवं दोपहर 12.30 बजे से मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे तथा दोपहर 1.15 बजे से जबलपुर जिले के सभी विधायकों एवं महापौर के साथ बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके बाद तोमर दोपहर 3 बजे कार द्वारा जबलपुर से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
अखिलेश और आजम की मुलाकात पर सियासी निगाहें: 23 माह बाद हो रही मुलाकात
हम सिर्फ आसमान के नहीं, राष्ट्र के सम्मान के भी रक्षक हैं: वायुसेना प्रमुख
सैलरी बढ़ाने की बात कैसे करें? शर्माने या हिचकने की जरूरत नहीं, AI करेगा आपकी पूरी मदद
इस बार दीवाली पर मिलेगी लंबी छुट्टी, जानें कब से कब तक!
इसे रोको, वरना सब खत्म! AI को लेकर यूट्यूबर MrBeast ने दी चेतावनी, बोला-खतरे में है भविष्य