नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 122 सीटों तथा सात अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश की आठ सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।
इसी के साथ पंजाब के तरनतारन, राजस्थान के अंता, ओडिशा के नुआपारा, झारखंड के घाटशिला, तेलंगाना के जुबली हिल्स, मिजोरम के डम्पा और केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर विधानसभा की नगरोटा व बडगांव की रिक़्त सीटों के उपचुनावों के लिए भी अलग-अलग अधिसूचना जारी की गयी हैं। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए दो चरणों में छह और 11 नवंबर को चुनाव कराये जायेंगे।
बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के साथ ही पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, झारखंड,तेलंगाना, मिजोरम तथा जम्मू- कश्मीर के विधानसभा के उपचनाव 11 नवंबर को कराये जाने हैं इन सभी चुनााव की मतगणना 14 नवंबर को करायी जाएगी। अधिसूचनायें जारी होने के साथ ही बिहार की दूसरे चरण के चुनाव और अन्य राज्यों के उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी आज से शुरू हो जाएगी।
You may also like
भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ती है ओवैसी की पार्टी: कांग्रेस नेता दीपक सिंह
Pixel 10 के AI फीचर्स से बदला स्मार्टफोन का खेल, भविष्य में कैसे बदलेगा आपके मोबाइल का एक्सपीरियंस
अगले साल जनवरी में होगा JLF के 19वें संस्करण का आयोजन, विश्वनाथन आनंद सहित ये दिग्गज लेंगे फेस्टिवल में हिस्सा
बतौर टीम हम बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं : रवींद्र जडेजा
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का रिश्ता कंफर्म, सगाई रिंग बनी सबूत