जयपुर। भीलवाड़ा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। प्रतापगढ़ में लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा को सरकार ने निलंबित कर दिया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शर्मा को राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जयपुर स्थित शासन सचिवालय के कार्मिक विभाग में रहेगा। आदेश राज्यपाल की अनुमति से संयुक्त शासन सचिव डॉ. धीरज कुमार सिंह ने जारी किया।
घटना भीलवाड़ा जिले के जसवंतपुरा स्थित एक पेट्रोल-सीएनजी स्टेशन की है। जानकारी के अनुसार, वहां दो कारें पेट्रोल भरवाने के लिए कतार में लगी थीं। अधिकारी शर्मा अपने परिवार के साथ कार में मौजूद थे। इसी दौरान पंप कर्मचारी ने पीछे खड़ी गाड़ी में पहले पेट्रोल भरना शुरू कर दिया। इस पर शर्मा ने आपत्ति जताते हुए खुद को एसडीएम बताया और कथित रूप से पंप कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। जवाब में कर्मचारियों और अधिकारी के बीच हाथापाई हो गई।
घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को हिरासत में लिया, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। उधर आरएएस अधिकारी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पंपकर्मी ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया था। इस संबंध में रैला थाना पुलिस जांच कर रही है।
You may also like

दिल्ली में IS मॉड्यूल को कैसे चला रहा है पाकिस्तान? दिल्ली पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे

60 मील की रफ्तार में चलते ट्रक की छत से कूदा शेर, सड़क पर मचा हड़कंप

कुशीनगर में धार्मिक झंडा उखाड़े जाने के बाद तनाव, आयोजन समिति के युवा धरने पर बैठे

Health Tips- ड्रिप्रेशन से ग्रसित लोगो में दिखाई देते हैं ये लक्षण, जानिए पूरी डिटेल्स

ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी GRP ने` पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर





