भाेपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन औरमध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल भाई महावीरकी आज (गुरुवार) को जयंती है। इसके साथ ही आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की भी आज ही के दिन पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तीनाें महान विभूतियाें काे स्मरण करते हुए नमन किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रमाेद महाजन काे जयंती पर याद कर कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्रद्धेय प्रमोद महाजन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। संगठन के प्रति समर्पण, विकास के प्रति संकल्प और जनसेवा के लिए सतत प्रयास से आपने सदैव युवाओं को नई दिशा दी। जनसेवा और लोककल्याण को समर्पित आपका जीवन हमें कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
एक अन्य संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने मप्र के पूर्व राज्यपाल भाई महावीर काे जयंती पर नमन करते हुए कहा मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल भाई महावीर जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। आपके आदर्श और कर्मनिष्ठा देश की सेवा के पथ पर सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
स्वामी दयानंद सरस्वती काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दीमुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा आर्य समाज के संस्थापक, परम श्रद्धेय स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन करता हूं। वेदों के ज्ञान से उन्होंने मानव कल्याण की नई दिशा दिखाई, साथ ही बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों से समाज को मुक्त कराया। उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।
You may also like

मेरे पास शब्द नहीं हैं... भारत की जीत के बाद झूमीं हरमनप्रीत कौर, इंग्लैंड से हार से सीख लेकर ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार को बताया चुनावी दूल्हा, सपा चीफ ने बिहार में CM पद का राज भी खोल दिया

गोबिंदपुर विधानसभा : राजद के सामने विरासत बचाने की चुनौती

भीगते परिक्रमार्थियों की सेवा में संघ, पूर्व सैनिक परिषद एवं होम्योपैथी महासंघ के स्वयंसेवक

मृतक कांवड़िए की शिनाख्त न कराने में लाइन हाजिर इंस्पेक्टर विनोद कुमार को मिली थाना कटघर की कमान





