
भाेपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज रविवार को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने गृह ग्राम परासी जाएंंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः रीवा से ग्राम परासी जायेंगे जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाला सिंह के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक व्यंक्त करने करने गृह ग्राम परासी जायेंगे। दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर में जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:45 बजे शहडोल जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
VIDEO: 'अरे भाई उसे पॉपकॉर्न मत दे', अभिषेक नायर ने रोहित को खाता देख दिया ऑन एयर रिएक्शन
दशमेश रोटी बैंक ने दीपावली के मौके पर जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया राशन
धान कुटाई मशीन में फंसकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
3 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सबसे कम उम्र में की भारत की कप्तानी
अयोध्या में दिखने लगी दीपोत्सव की उमंग, झांकियों की शोभायात्रा में दिखी रामनगरी की स्वर्णिम पहचान