
जयपुर। जयपुर-आगरा रोड पर रविवार देर रात पुरानी चूंगी के पास ईदगाह से बरेली (उत्तर प्रदेश) जा रही एक प्राइवेट बस ने सवारियों से भरे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है बस रात में ईदगाह (जयपुर) से रवाना हुई थी। ट्रांसपोर्ट नगर टनल होते हुए बस जब जामडोली क्षेत्र की पुरानी चूंगी के पास पहुंची, तभी उसने आगे चल रहे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान करौली निवासी दीपक जाटव (16) और भरतपुर के मदन जाटव (45) के रूप में हुई है। घायल विजय (22), गौरव (25) और गजल जाटव (50) का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी ऑटो सवार लोग जयपुर के सुमेर रोड क्षेत्र में रहते हैं और कानोता में एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे।
हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं, बस में सवार दूसरे ड्राइवर ने बस को भगा लिया। कानोता इलाके में पुलिस की नाकाबंदी देखकर ड्राइवर घबरा गया और डंपर काे भी टक्कर मार दी। इसके बावजूद बस नहीं रोकी। बाद में पुलिस ने पीछा कर बस को रोका और जामडोली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। जामडोली थाना प्रभारी सतीश भारद्वाज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। बस और ऑटो दोनों को जब्त कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
You may also like
विराट कोहली: टेस्ट क्रिकेट में 'फ़्लॉप शो' से 'किंग' बनने तक का सफ़र
रोहित शर्मा के बाद अब Virat Kohli ने फैन्स को दिया बड़ा झटका, टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास लेने का एलान
राष्ट्रीय सुरक्षा पर पीएम मोदी का मंथन, रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक
RCB स्क्वॉड में जोश हेजलवुड को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, एक ले चुका है कोहली से पंगा
इब्राहीम अली खान का क्रिकेट से अभिनय तक का सफर